यह साइट उन छात्रो के लिए बनायीं गयी है जो govt. Exam की तैयारी कर रहे है । आप यहाँ बिना कोचिंग सेंटर के अपने दम पर सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है।

शुक्रवार, 15 मार्च 2019

[Important] 45+ Latest Current Affairs Hindi

45+ latest current affairs important questions in hindi for govt exam

Latest current affairs
Latest current affairs important questions


Latest current affairs important questions यह वेबसाइट (Website) सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का एक प्रयास है और यह विभिन्न विषयों से संबन्धित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का एक संग्रह है जो की सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk,और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

Latest Current Affairs Hindi


Q.1.खुले में शौच की कुप्रथा से मुक्‍त होने वाले पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के दूसरे राज्‍य का क्या नाम है?
ans:अरुणाचल प्रदेश

Q.2.विराट कोहली नवीनतम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में किस स्थान पर कायम हैं?
ans:दूसरे

Q.3.किस कंपनी की नई एआई प्रणाली "टैकोट्रॉन 2" मनुष्य की भांति स्पष्ट बात कर सकती है?
ans:गूगल

Q.4.वैज्ञानिकों ने किस स्थान पर जीनस टेट्रामोरियम की दो नई चींटी प्रजातियों की खोज की है?
ans:अंडमान निकोबार द्वीपसमूह

Q.5.जेके टायर ने भारत में अपने कारोबार के प्रमुख के रूप में किन्हें नियुक्त किया है?
ans:राजीव प्रसाद

Q.6.किस कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर शख्स के साथ-साथ अब तक के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं?
ans:अमेजन

Q.7.किस राज्य की सरकार को फेम इंडिया स्कीम योजना के तहत इलेक्ट्रिक वाहन मिलेंगे?
ans:कर्नाटक

Q.8.कौन सा संगठन 'गेमिंग डिसआर्डर' को मानसिक स्वास्थ्य के दायरे में शामिल करेगा?
ans:डब्ल्यूएचओ

Q.9.विनीत चौधरी किस राज्य के नए मुख्य सचिव होंगे?
ans:हिमाचल प्रदेश

Q.10.ल्यूकेमिया किन रक्त कणिकाओं का कैंसर है?
ans:श्वेत रक्त कणिका

Q.11.किस राज्य की कैबिनेट ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के बलात्कार के दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा का प्रस्ताव पारित किया है?
ans:मध्य प्रदेश

Latest current affairs important questions
Q.12.7वें विश्व सैन्य खेल किस देश में आयोजित किये जाएंगे?
ans:चीन

Q.13.भारतीय नौसेना की पहली महिला पायलट का क्या नाम है?
ans:शुभांगी स्वरूप

Q.14.भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) का नाम बदला जाएगा और इसे पुनर्गठित करके अधिक पेशेवर बनाया जाएगा, जिसमें सरकार का लक्ष्य किस वर्ष तक कर्मचारियों की संख्या 50 प्रतिशत तक घटाने का है?
ans:2022

Q.15.किस शहर में 34 मिलियन डॉलर के रिकॉर्ड के मूल्य के साथ दुनिया का सबसे बड़ा हीरा बेचा गया है?
ans:जेनेवा

Q.16.किस प्रदेश में जन धन खातों की संख्या सर्वाधिक है?
ans:उत्तर प्रदेश

Q.17.रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन की अध्यक्षता वाली एक समिति ने किस वर्ष में देश में ब्याज-रहित बैंकिंग के मुद्दे पर विचार करने की जरूरत पर जोर दिया था?
ans:2008

Q.18.किस देश की पूर्व संस्कृति मंत्री ऑड्रे एज़ोले को यूनेस्को का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है?
ans:फ्रांस

Q.19.किस राज्य के तंजावुर जिले में 600 साल पुराने एक मंदिर में की गयी खुदाई में ‘पंचलोहा’ से बनी 14 प्रतिमाएं मिली हैं?
ans:तमिलनाडु

Q.20.राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार किस वर्ष में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) द्वारा शुरु किये गए थे?
ans:2016

Q.21.जम्मू कश्मीर के कारगिल के बियारस द्रास स्थित कितनी क्षमता वाले बियारस स्मॉल पावर प्रोजेक्ट (एसएचपी) का कमीशन 4 नवंबर, 2017 को किया गया?
ans:1.5 मेगावॉट

Q.22.सीरिया ने जलवायु परिवर्तन को लेकर पेरिस समझौते में शामिल होने का फ़ैसला किया है। सीरिया के इस क़दम के बाद कौन सा देश दुनिया का अकेला देश रह गया है जो इसके विरोध में है?
ans:अमेरिका

Q.23.भारत विश्व बैंक ने किस प्रदेश की शिक्षा योजना के लिए 119 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
ans:ओडिशा

Q.24.किस शहर के नगर निगम को केन्द्र सरकार की ओर से ‘सर्वश्रेष्ठ नगर बस सेवा’ संचालित करने का पुरस्कार हासिल हुआ है?
ans:सूरत

Q.25.किस देश ने एकल वाहक रॉकेट की मदद से दो बेदोउ-3 उपग्रहों को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया है?
ans:चीन

Q.26.एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना किस वर्ष में की गयी थी?
ans:1784

Q.27.किस देश ने माउंट अगुंग ज्वालामुखी के पुनः सक्रिय होने के बाद रेड अलर्ट जारी किया है?
ans:इंडोनेशिया

Latest Current Affairs In Hindi Pdf



Q.28.किस राज्य की सरकार ने 27 नवंबर 2017 को 'फिश पौंड योजना' की शुरुआत की है?
ans:ओडिशा

Q.29.भारत के किस खिलाड़ी ने 18वां विश्व स्नूकर खिताब जीता है?
ans:पंकज आडवाणी

Q.30.संविधान के किस अनुच्छेद में प्रदत्त शक्तियों के तहत सरकार ने 15वें वित्त आयोग का गठन किया है?
ans:अनुच्छेद 280 (1)

Q.31.राष्ट्रपति ने 27 नवंबर, 2017 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में किस देश के प्रोफेसर हिरोशी मारुई को तीसरे प्रतिष्ठित आईसीसीआर भारतविद् पुरस्कार से सम्मानित किया है?
ans:जापान

Q.32.सरकार ने किन्हें जी-20 में वार्ता के लिए भारत का शेरपा नियुक्त किया है?
ans:शक्तिकांत दास

Q.33.हैदराबाद के नगोले और मियापुर के बीच कितने किलोमीटर लंबी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत हुई है?
ans:30

Q.34.इस इंश्योरेंस कंपनी ने 'बीमा खाता' लाँच किया है?
ans:इंडिया फर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस

Q.35.28 नवंबर 2017 को किस राज्य में सौभाग्य योजना शुरू की गई है?
ans:मणिपुर

Q.36.आईडीएफसी और किस ग्रुप ने मिलकर एक बड़ा बैंक बनाने की योजना को समाप्त घोषित किया है?
ans:श्रीराम

Q.37.भारतीय कप्तान मिताली राज आईसीसी की महिला बल्लेबाजों की नवीनतम एकदिवसीय रैंकिंग में एक स्थान के फायदे के साथ किस स्थान पर पहुंच गई?
ans:पहले

Q.38.विश्व शहर दिवस (वर्ल्ड सिटीज डे) किस तारीख को मनाया जाता है?
ans:31 अक्टूबर

Q.39.सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सुधारों को आगे बढ़ाने के लिये कदम उठाते हुए किसकी अध्यक्षता में मंत्री स्तरीय समिति गठित की है?
ans:अरुण जेटली

Q.40.राष्ट्रीय एकता दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
ans:31 अक्टूबर

Q.41.भारत सरकार और विश्व बैंक के बीच असम के कृषि व्यापार और ग्रामीण रूपांतरण परियोजना के लिए कितने मिलियन डॉलर का ऋण समझौता हुआ?
ans:200 मिलियन डॉलर

Q.42.'उत्पीड़न और अन्य क्रूर, अमानवीय या अपमानजनक उपचार अथवा सज़ा के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन’ पर भारत ने किस वर्ष में हस्ताक्षर किये थे?
ans:1997

Q.43.रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिए 21,738 करोड़ रुपये में कितने हेलीकॉप्टर खरीद सौदे को मंजूरी दी है?
ans:111

Q.44.केंद्र सरकार ने किन्हें पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
ans:पी महेश्वरी

Q.45.वर्ल्ड फूड फेयर में किस भारतीय व्यंजन ने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है?
ans:खिचड़ी

Q.46.कज़ाकिस्तान ने साल 2025 तक अपना नाम रूसी लिपि से बदलकर किस लिपि में करने की योजना बनायी है?
ans:लैटिन

Q.47.पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने किन्हें अपने सीएफओ के तौर पर नियुक्त किया है?
ans:सुधांशु जैन

Q.48.किस राज्य में प्रमुखता से पाए जाने वाले बंगानापल्ले आम को जीआई टैग मिला है?
ans:आंध्र प्रदेश

Latest current affairs important questions
Top 50 Gk Questions
Important Rajasthan Gk

2 टिप्‍पणियां: