Rajasthan Gk online test important questions in hindi
Rajasthan Gk online test for competition exams |
I hope and 100% shure is post ko padhne ke baad aapko rajasthan Gk k basic clear ho jayenge or ye aapke liye bahut hi mahatvpurn saabit honge.thankyou ☺️☺️
Rajasthan Gk Online Mock Test 2019 In Hindi
.1.ढोल नृत्य किस क्षैत्र में किया जाता है
ans:जालौर
Q.2.राजस्थान का शासन सचिवालय कहॉ स्थित है
ans:जयपुर
Q.3. राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है
ans:जोधपुर
Q.4.राजस्थान का सबसे प्राचीन संगठित उद्योग हैं
ans: सूती वस्त्रउद्योग
Q.5.राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंन्द्र कहाँ स्थित हैं
ans: सेवर (भरतपुर)
Q.6.एनाल्स एण्ड एण्टीक्यूटिज आफ राजस्थान के रचियता हैं
ans:कर्नल जेम्स टॉड
Q.7.हम्मीरो रासो किस भाषा का ग्रंथ हैं
ans: संस्कृत
Q.8.राजस्थान का प्रथम साईन्स एवं मेडिकल विश्वविद्यालय कहाँ है
ans:जयपुर
Q.9. सरदार सरोवर परियोजना का सम्बन्ध किन राज्यों से है
ans: राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश
Q.10.राज्य की प्रथम सिंचाई परियोजना कौनसी है ?
ans:गंगनहर ( 1927 में गंगसिंह द्वारा स्थापित )
Rajasthan Gk online test bstc |
Q.11.मिटटी से बना बांध है
ans:पांचना बांध
Q.12.बहुउद्देशीय नदी घटी परियोजनाओं को ‘आधुनिक भारत का मंदिर’ किसने कहा ?
ans:पं. जवाहर लाल नेहरू ने
Q.13.इन्द्रा गाँधी नहर परियोजना का उपनाम क्या है
ans:राजस्थान की मरू गंगा
Q.14.बीसलपुर परियोजना का सम्बन्ध किस नदी से है
ans: बनास नदी से
Q.15.इसराइल की कौनसी लोकप्रिय सिंचाई प्रणाली राजस्थान में प्रयोग में लाई जा रही है
ans:बूंद – बूंद टपकना सिंचाई प्रणाली
Q.16.कडाना बांध किस नदी पर व किस राज्य में स्थित है ?
ans:माही नदी पर गुजरात में
Q.17.कुओं व नलकूपों द्वारा सर्वाधिक सिचाई कहाँ होती है
ans: जयपुर
Q.18.सोम-कमला-अम्बा सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से है
ans:डूंगरपुर
Q.19. छापी सिंचाई परियोजना का सम्बन्ध किस जिले से हैं
ans: झालावाड
Q.20.इन्द्रा गाँधी नहर परियोजना का निर्माण कार्य से प्रारंभ हुआ और इसका उद्गम है
ans:सतलुज-व्यास नदी पर हरिके बांध से
Q.21.इंदिरा गांधी नहर से किन जिलों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हो रही है
ans:बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, बाड़मेर व जोधपुर
Q.22.जल भण्डारण क्षमता की दृष्टि से पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बांध कौनसा है
ans: जवाई बांध ( पाली-जोधपुर)
Q.23.राजस्थान में सबसे लम्बी जल परिवहन सुरंग है
ans:मानसी वाकल सुरंग
Q.24.राजस्थान में चुलिया जल प्रपात किस नदी पर है
ans:चम्बल नदी पर
Q.25.माही परियाजना जिन दो राज्यों की सयुंक्त योजना है, वे राज्य है
ans:राजस्थान- गुजरात
Rajasthan Gk Online Test Series Free Important questions
Q.26.तालाबो द्वारा सर्वाधिक सिचाई कहाँ की जाती हैans: भीलवाडा
Q.27.नहरों द्वारा सिचाई कहाँ की जाती है
ans: गंगानगर
Q.28.चौबीस बाणियां किस लोकदेवता से संवंधित पुस्तक/ ग्रन्थ है
ans:रामदेवजी
Q.29.संत रैदास किसके शिष्यथे
ans:संत रामानन्द जी के
Q.30.कौन से संत राजस्थान के न्रसिंह के नाम से जाने जाते हे
ans:भक्त कवि दुर्लभ जी
Q.31.संत रज्जनबजी की प्रधान गद्दी है
ans:सांगानेर में
Q.32.लोक संत पीपाली की गुफा किस जिले में है
ans:झालावाङ में
Q.33.मेव जाति से संबंध वाले संत है
ans:लालदासजी
Q.34.भौमिया जी को किस रूम में जाना जाता है
ans:-भूमि के रक्षक
Q.35.राजस्थान में बरसात का लोक देवता निम्नलिखितमें से किस देवताको माना जाता है
answer<मामा देव/span>
Q.36.हरे कबूतर राजस्थान के किस अभयारण्य में पाए जाते हैं
ans:सरिस्का अभ्यारण्य ( अलवर )
Q.37.दादूपंथी सम्प्रदाय की प्रमुख गद्दी स्थित है
ans:नरैना (जयपुर) में
Q.38.किस लोक देवता कामङिया पंथ की स्थापना की थी
ans:बाबा रामदेवजी ने
Q.39.आलमजी की राजस्थान के किस में लोकदेवता के रूप में पूजा जाता है
ans:बाङमेर में
Q.40.जाम्भेजी लोक देवता का प्रसिध्द स्थान कौनसा है
ans:संभारथाल बीकानरे
Q.41.रामदेवजी लोक देवता का प्रसिध्द स्थान कौनसा है
ans:खेङापा जोधपुर
Q.42.गोगाजी लोक देवता का प्रसिध्द स्थाल कौनसा है
answer; गोगामेङी हनुमानगढ
Q.43. चूलिया प्राप्त किसनदी पर स्थित है?
ans:चम्बल
Q.44.लूनी नदी का उदगम स्थल कहाँ है
ans:आना सागर
Q.45.रेगिस्तान वनरोपण और भू संरक्षण केंद्र कहाँ स्थित है?
ans:जोधपुर
Q.46.खनन क्षेत्र में होने वाली आय की दृष्टि से राजस्थानका देश में कोनसा स्थान है ?
ans: आठवां
Q.47.राजस्थान में मेगनीज हतु का सबसे बड़ा उत्पादक जिला कोनसा है ?
ans: बांसवाडा
Rajasthan Gk online mock test important questions in hindi Agar aapko ye jankari achhi lagi to ise share jarur kare thankyou for reading.☺️☺️
Best general knowledge questions to crack exam
Important current affairs questions
Top 100 Gk Questions
Your idea is good and the content is also good but I have some suggestions for this Rajasthan gk mock test
जवाब देंहटाएंBest Article and content is also good Update More Rajasthan GK Question in Hindi
जवाब देंहटाएंKuvempu University Result
जवाब देंहटाएंCA CS Test series is an online platform for CA/CS/CMA here you get lots of study material for improve you preparation CA Video Classes
जवाब देंहटाएं