यह साइट उन छात्रो के लिए बनायीं गयी है जो govt. Exam की तैयारी कर रहे है । आप यहाँ बिना कोचिंग सेंटर के अपने दम पर सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2019

Gk ke Question Hindi Mai


                Gk ke question in hindi

Gk ke question
Gk ke question in hindi

Gk ke question hindi me आज हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण gk ke question लेकर आये है। जो स्टूडेंट्स govt. exam की तैयारी कर रहे है ये उनके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकते है☺️☺️


Gk ke Question Answer


Q.1.राजस्थान का प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन था

ans:नरोत्तमलाल जोशी

Q.2.राजस्थान के सूचना आयुक्त हैं

ans:टी. श्रीनिवासन

Q.3.राजस्थान ऊन मिल कहां स्थित है

ans:बीकानेर

Q.4.किस विधानसभा के गठन के लिए राजस्थान में अंतिम चुनाव हुए

ans:14वीं

Q.5.मत्स्य संघ का उद्घाटन कब हुआ

ans:18 मार्च, 1948

Q.6. किस लोक देवता का स्मारक मक़बरा नुमा है तथा इसके प्रवेश द्वार पर बिस्मिल्लाह भी अंकित है?

ans: जाहरपीर गोगाजी

Q.7. अभिनव भरताचार्य किस शासक को कहा जाता है?

ans:महाराणा कुंभा को

Q.8. किस किले को भटनेर का किला कहा जाता है?

ans:हनुमानगढ़ किले को

Q.9. मारवाड़ में राठौड़ वंश की स्थापना किसने की

ans:राव सीहा ने

Q.10.पुष्कर में 19 वीं शताब्दी में बना रंगनाथजी का मंदिर किस शैली में बना है

ans:दक्षिणात्य शैली मेंwer

Q.11. देव सोमनाथ मंदिर किस जिले में स्थित है?

ans:डूंगरपुर जिले में

Q.12.बाड़मेर जिले के किराडू के प्रसिद्ध मंदिरों में सबसे प्रमुख मंदिर कौनसा है?

ans:सोमेश्वर महादेव का

Q.13. राजस्थान में राज्य स्तरीय पशु मेले सबसे से ज्यादा किस जिले में भरते है?

ans:नागौर में

Q.14.एस्बेस्टस के उत्पादन में राज्य का स्थान कौनसा है?

ans:प्रथम

Q.15.धामण, करड एवं अंजन क्या है?

ans: राजस्थान में घास की किस्में

Q.16.ऊँट की खाल पर स्वर्ण युक्त मीनाकारी व चित्रांकन आदि करने की जैसलमेर की बहुआयामी कला का क्या नाम है?

ans:उस्ता कला

Q.17.सबसे पुरानी नहरों में से एक गंग नहर का निर्माण 1927 में फिरोजपुर पंजाब के निकट हुसैनीवाला में सतलज नदी से नहर निकाल कर किसने कराया था?

ans:बीकानेर के राजा गंगासिंह नेwer

Q.18.खारी नदी किस अपवाह तंत्र का अंग है?

ans:बंगाल की खाड़ी

Gk ke Question In Hindi


Q.19. 32. राजस्थान के मेवाड़ राज्य के वो कौन शासक थे जिन्होंने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए पं. मदन मोहन मालवीय को आर्थिक सहयोग दिया?

ans:महाराणा फतहसिंह

Q.20. राजस्थान में प्रथम सहकारी समिति 1905 में कहाँ स्थापित की गई ?

ans:जमेर जिले के भिनाय में

Q.21. कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का थर्मोपॉली कहा था?

ans:हल्दीघाटी युद्ध को

Q.22.कर्नल जेम्स टॉड ने किस युद्ध को मेवाड़ का मेराथन कहा था?

ans:दिवेर युद्ध को

Q.23.उस स्थान का नाम क्या है जहाँ महाराणा प्रताप का 19 जनवरी, 1597 को देहान्त हुआ था तथा जहाँ उनकी समाधि भी स्थित है

ans:उदयपुर के पास चावण्ड गाँव में

Q.24. महाराणा प्रताप व अकबर की सेना के सेनापति मानसिंह के बीच 21 जून, 1576 को प्रसिद्ध युद्ध कहाँ हुआ था?

ans:नाथद्वारा के निकट हल्दीघाटी में

Q.25.सन् 1957 में स्थापित राजस्थान संगीत नाटक अकादमी कहाँ स्थित है?

ans: जोधपुर में

Q.26.सन् 1957 में स्थापित राजस्थान ललित कला अकादमी कहाँ स्थित है?

ans:जयपुर में

Q.27.सेवण घास राज्य के किस जिले में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाती है?

ans:जैसलमेर जिले में

Q.28.हनुमानगढ़ के किले को किस नाम से जाना जाता है?

ans: भटनेर का किला

Q.29.जंगली मुर्गों के लिए कौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध है?

ans:माउण्ट आबू

Q.30.उड़न गिलहरियोंके लिएकौनसा अभयारण्य प्रसिद्ध है?n

ans:प्रतापगढ़ जिले का सीता माता अभ्यारण्य

Q.31. राजस्थानी भाषा में प्रकाशित होने वाली पत्रिका ‘जागती जोत’ का प्रकाशक कौन है?

ans:राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, बीकानेर

Q.32.राजस्थान का राज्य पशु क्या है?

ans:चिंकारा

Q.33.नए दामाद के ससुराल में आने पर स्त्रियों द्वारा कौनसे गीत गाए जाते हैं?

ans:पावणा गीत

Q.34. गोरबंद गीत किस क्षेत्र में अत्यंत लोकप्रिय है?

ans:शेखावाटी क्षेत्र

Q.35.ओल्यू गीत कब गाया जाता है?

answer< किसी की याद में

Gk ke Question Hindi mai


Q.37. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान को यूनेस्कों ने विश्व विरासत सूची में शामिल कब किया था?

ans:1983 में

Q.38. रेगिस्तान का कल्प वृक्ष किसे कहते हैं?

ans:खेजड़ी ( शमी ) को

Q.39. राजस्थान का राज्य पुष्प क्या है?

ans:रोहिड़ा( रिकोमेला अंडूलेटा )

Q.40. किस वृक्ष को राज्य का राज्यवृक्ष कहते हैं?

ans:खेजड़ी ( प्रोसोसिप सिनेरिया

Q.41.राजस्थान का राज्य पक्षी का दर्जा किसे प्राप्त है?

ans: गोडावण ( क्रायोटीस नाइग्रीसैथ्स ) को

Q.42.घुड़ला पर्व कब मनाया जाता है?

answer<गणगौर से एक दिन पूर्व/

Q.43.नागदा का प्राचीन सहस्त्रबाहु मंदिर कहाँ स्थित है?

ans:उदयपुर जिले में कैलाशपुरी के तालाब के किनारे

Q.44.मथानिया सौर ऊर्जा संयंत्र राजस्थान के किस जिले में है?

ans:जोधपुर में

Q.45.राजस्थान की बहुरूपिया कला को विश्व के अनेक राष्ट्रों में प्रदर्शित करने वाले कलाकार का नाम क्या है?

ans:जानकीलाल भांड

Q.46.राजस्थान के सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले जिले का नाम क्या है?

ans:जयपुर

Q.47.राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौनसी है?

ans: चंबल

Q.48.राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है?

answer<जोधपुर/

Q.49.राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री कौन थी?

ans:श्रीमती कमला बेनीवाल

पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों को शेयर करे। अपनी तैयारी को और बढ़िया करने के लिए व upsc, ssc, important questions, gk quiz etc. के लिए और आप हमारी अगली पोस्ट मिस न कर दे इसके लिए आप notification allow कर सकते है।☺️☺️
Gk ke answer and questions

45+ important questions of gk

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें