यह साइट उन छात्रो के लिए बनायीं गयी है जो govt. Exam की तैयारी कर रहे है । आप यहाँ बिना कोचिंग सेंटर के अपने दम पर सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते है।

रविवार, 31 मार्च 2019

Gk Hindi me (important questions)

           Gk Hindi Me Question Answer

Gk hindi me
Gk hindi me question answer

Most important gk hindi me  सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्र अपने दम पर बिना किसी कोचिंग सेंटर के तैयारी करे आज हम आपके लिए महत्वपूर्ण questions लेकर आये है जो एग्जाम में महत्वपूर्ण हो सकते है।☺️☺️

Gk Hindi Me Question Answer


Q.1.पानी की बूंदों के गोल होने का क्या कारण है

ans:पृष्ठीय तनाव

Q.2.स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी होनी चाहिए

ans:17 मीटर

Q.3.किस माध्यम में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है

ans:निर्वात

Q.4.किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है

ans: बैंगनी

Q.5.वाहनों की हैडलाइट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है

ans:अवतल

Q.6.आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं

ans:प्रकाश के अपवर्तन के कारण

Q.7.प्राथमिक रंग किसे कहा जाता है

ans:लाल, हरा, नीला


Q.8. टाँका धातु या सोल्डर में किस धातु का मिश्रण होता है

ans:टिन व सीसा

Q.9. ग्लूकोमा रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है

ans: आँख


Q.10.कोलकाता किस नदी के किनारे है

ans:हुगली

Q.11. महात्मा गाँधी द्वारा साबरमती आश्रम कहाँ स्थापित किया गया

ans:अहमदाबाद

Q.12.मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं

ans:23 जोड़े या 46

Q.13.चंद्रग्रहण कब लगता है

ans: पूर्णिमा

Q.14.मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब कितना होता है

ans:80 से 120 मि.मी.

Gk Hindi Me Question


Q.15.उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन कब होता है

ans:22 दिसंबर

Q.16.‘रामचरितमानस’ किसने लिखी

ans:तुलसीदास

Q.17.प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए

ans:मई 1951 में नयी दिल्ली में

Q.18.वायुमंडलीय दाब किस यंत्र से मापा जाता है

ans: बैरोमीटर

Q.19.मेवाड़ महोत्सव कब व कहां आयोजित किया जाता है।

ans:अप्रैल में उदयपुर में

Q.20. सूर्य धरती के कितने गुना बड़ा है?

ans:109

Q.21.फेसबुक का जनक कौन है?

ans:मार्क जकरबर्ग

Q.22.सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों का कार्यकाल होता है?

ans:दो वर्ष

Q.23.राजस्थान में सबसे लंबी पगड़ी बनाने का रिकार्ड है?

ans:जोधपुर के एमडी रंगरेज के नाम। इन्होंने 450 मीटर लंबी पगड़ी बनाई


Q.24.ईस्ट इंडिया कंपनी का अंतिम गवर्नर जनरल और क्राउन के अधीन पहला वायसराय कौन था।

ans:लॉर्ड कैनिंग

Q.25.हरिश्चंद्र श्रेणी, सतमाला पहाड़ियां तथा बालाघाट श्रेणी किस राज्य में है।

ans: महाराष्ट्र

Gk Hindi me 2019


Q.26.वायुमंडल में किस तत्व के कणों के कारण चांदी कुछ अवधि के बाद काली हो जाती है।

ans: सल्फर

Q.27.ईस्ट इंडिया कंपनी का अंतिम गवर्नर जनरल और क्राउन के अधीन पहला वायसराय कौन था।

ans:लॉर्ड कैनिंग

Q.28.किस वृक्ष को आदिवासियों का हरा सोना कहा जाता है

ans:बांस

Q.29.खंगारोतो की कुलदेवी है

ans:ज्वालामाता

Q.30.चरणदास पंथ की प्रधान पीठ स्थित है

ans:दिल्ली

Q.31.चरणदास पंथ की प्रधान पीठ स्थित है

ans:दिल्ली

Q.32.डांडिया नृत्य कहा का प्रसिद्ध है

ans: मारवाड़

Gk Hindi Me Question


Q.33. राज्य में पूर्ण बहाव केआधार पर सबसे लंबी नदी कौनसी है

ans:बनास

Q.34.राजस्थान की प्रथम महिला मंत्री कौन थी

ans: श्रीमती कमला बेनीवाल

Q.35.राजस्थान की प्रथम राजस्थानी फिल्म कौनसी बनी थी

ans: नजराणों

Q.36.राजस्थान का अबुल फजल किसे कहते हैं

ans:मुहणोत नैणसी

Q.37.स्वर्ण मंदिर का निर्माण किसने करवाया था

ans:गुरू अर्जुनदेव

Q.38.पारसियों का सबसे पवित्र धार्मिक ग्रंथ है

ans:जेन्दावस्ता

Q.39.बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे

ans:गौतम बुद्ध

Q.40.महाकुम्भ मेला कितने वर्ष के बाद लगता है

ans:बारह वर्ष

Gk Question hindi me


Q.41.बौद्ध भिक्षुओं के रहने के स्थान को किस नाम से पुकारा जाता है

ans:बौद्ध विहार

Q.42.पुराणों की कुल संख्या कितनी है

ans:18

Q.43.राम त्रेतायुग में पैदा हुए थे. विष्णु के अवतार कृष्ण किस युग में

ans:द्वापर युग

Q.44.देवताओं का गुरू किसे कहा जाता है

ans:वृहस्पति

Q.45.अर्जुन के धनुष का नाम क्या था

ans:गान्डीव

Q.46.भगवान कृष्ण का महाअस्त्र सुदर्शन चक्र था. शंख का नाम क्या था

ans:पांचजन्य

Q.47.नंदिनी गाय किस ऋषि के पास थी

ans:ऋषि वशिष्ठ

Q.48.गीता’ का सबसे महत्वपूर्ण उपदेश क्या है

ans:बिना फल की इच्छा करते हुए कर्म करते रहो

Q.49.सिन्धु घाटी सभ्यता का बंदरगाह वाला नगर कौनसा था

ans: लोथल

50.डिस्कवरी ऑफ़ इंडिया’ पुस्तक किसने लिखी

ans:जवाहरलाल नेहरु

Q.51.एक स्वस्थ मनुष्य का हृदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है

ans:72 बार

Gk Question answer hindi me


पोस्ट अच्छी लगी तो आप इसे अपने दोस्तों को शेयर करे। अपनी तैयारी को और बढ़िया करने के लिए व upsc, ssc, important questions, gk quiz etc. के लिए और आप हमारी अगली पोस्ट मिस न कर दे इसके लिए आप notification allow कर सकते है।☺️☺️
Delhi sultnate history questions

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें